welcome to my blog..studentsexamsolutions.blogspot.in you also follow us on facebook as gk trick rahul & simply click link.......... gk trick rahul

translate this page in your language

Wednesday 5 November 2014

*भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान *


*भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान *

1.पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई? → 26 अक्टूबर, 1962.

 डोगरी भाषा किस राज्य में बोली जाती है? → जम्मू और कश्मीर

3.भारत के नागरिकों को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है? → एक

4.भारतीय स्वाधीनता अधिनियम को किस दिन ब्रिटिश सम्राट की स्वीकृति मिली? → 21 जुलाई 1947

5. भारतीय संविधान कितने भागों में विभाजित है? → 22

6. केन्द्र और राज्य के बीच धन के बँटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है? → वित्त आयोग

7.1922 में किस व्यक्ति ने मांग की थी कि भारत की जनता स्वयं अपने भविष्य का निर्धारण करेगी? → महात्मा गाँधी

8. संसद पर होने वाले ख़र्चों पर किसका नियंत्रण रहता है? → नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

9. राज्यसभा की पहली महिला महासचिव कौन हैं? → वी.एस.रमा देवी

10. संसद का कोई सदस्य अपने अध्यक्ष की पूर्वानुमति लिये बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्थान रिक्त घोषित कर दिया जाता है? → 60 दिन*सामान्य विज्ञान*

1. विश्व की किस झील पर ग्लोबल वार्मिग का खतरा बढ़ता जा रहा है?उत्तर- बैकॉल झील

2. टाँका धातु या सोल्डर में किस धातु का मिश्रण होता है?उत्तर- टिन व सीसा

3. नेत्रदान में आंख के किस भाग का दान किया जाता है?उत्तर- कॉर्निया

4. लैंस की क्षमता का मात्रक है?उत्तर- डायप्टर

5. निकट दृष्टि दोष के निवारण लिए किस लैंस का उपयोग किया जाता है?उत्तर- अवतल लैंस

6. ग्लूकोमा रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है?उत्तर- आंख से

7. प्रकाश के प्राथमिक रंग कौनसे हैं?उत्तर- लाल, हरा व नीला (RGB)

8. ह्रदय के लिए उपयोगी यंत्र पेस मेकर का क्या कार्य है?उत्तर- दिल की धड़कन नियमित बनाए रखना

9.वायुयानों के टायरों में कौनसी गैस भरी जाती है?उत्तर- हीलियम*भारतीय अर्थव्यवस्था*

1.राष्ट्रीय सलाहकार परिषद् का गठन किया गया-जून, 2004 ई. में 

2.'राष्ट्रीय नियोजन समिति' का गठन किया गया था-1938 ई. में (अध्यक्ष पंडित जवाहरलाल नेहरू) ।

3.जवाहर रोजगार योजना प्रारंभ किया गया-सातवीं पंचवर्षीय योजना ।

4.ग्याहरवीं पंचवर्षीय योजना में सकल घरेलू उत्पाद की संवृद्धि दर लक्षित किया गया है-9 प्रतिशत ।

5.प्रधानमंत्री रोजगार योजना प्रारंभ किया गया-8वीं पंचवर्षीय योजना में ।

6.सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं योजना आयोग के सदस्य होते हैं-राष्ट्रीय विकास परिषद के सदस्य ।

7.राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष होते हैं-प्रधानमंत्री ।

8.दुर्गापुर, राउरकेला तथा भिलाई इस्पात कारखाना स्थापित किया गया-द्वितीय पंचवर्षीय योजना के दौरान 

Blogger Widgets